वाशिंगटन: दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से कहा है कि वह अपने देश में गृह युद्ध समाप्त करने के लिए शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के इच्छुक हैं। दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर ने सोमवार को कहा था कि वह समझौते को अंतिम रूप देने से पहले शुरूआती सितंबर तक इंतजार करेंगे। वाशिंगटन ने कीर की आलोचना करते हुए कहा था कि सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच दो वर्ष से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने में असफल रहना नेतृत्व की असफलता है। इस संघर्ष में विश्व के सबसे युवा देश में हजारों लोग मारे गए हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि केरी ने कल कीर से टेलीफोन पर बात की। किर्बी ने कहा, राष्ट्रपति कीर ने विदेश मंत्री को भरोसा दिलाया कि वह शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें विचार विमर्श करने के लिए कुछ और दिन चाहिए लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह हस्ताक्षर करना चाहते हैं। विद्रोहियों के प्रमुख रीक माचर ने शांति समझौते पर गत सोमवार को हस्ताक्षर कर दिए थे। अमेरिका और ब्रिटेन ने गत मंगलवार को कहा था कि यदि कीर समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध लगाए जाएं।
Latest World News