सिडनी: पापुआ न्यू गिनी में 7.9 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया जिसके बाद शनिवार को कई देशों के लिए सुनामी अलर्ट जारी किया गया। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने बताया कि खतरनाक सुनामी लहरें पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन द्वीपों, इंडोनेशिया, नौरू और अन्य द्वीपों के तटीय क्षेत्रों पर पहुंच सकती हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अमेरिकी भूगर्भ विग्यान सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 8 बजकर 51 मिनट पर आया है और इसका केंद्र न्यू आयरलैंड के तारोन से 60 किलोमीटर दूर करीब 75 किलोमीटर की गहराई पर था। प्रारंभ में उसकी तीव्रता 8 बताई गई जिसे संशोधित कर 7.9 कर दिया गया।
USGS ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘इस क्षेत्र में रहने वाली पूरी आबादी धरती के हिलने से प्रभावित हो सकती है। कुछ लोगों के हताहत होने एवं नुकसान पहुंचने की आशंका है।’ हालांकि जियोसाइंस आस्ट्रेलिया के भूगर्भविग्यानी डान जाकसा ने भूकंप की गंभीरता को कमतर कर आंका और कहा कि उसकी गहराई के चलते सुनामी के हल्का होने की संभावना है।
Latest World News