नई दिल्ली: राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा बोर्ड का कहना है कि अमृतपाल सिंह जहाज उड़ाते वक्त सेल्फी ले रहे थे। तभी अचानक चमकी कैमरे के फ्लैश लाईट से उनकी आँखें चौंधिया गईं और उनका नियंत्रण जहाज़ से छूठ गया। नतीजा यह हुआ कि अमृतपाल ने अपना जहाज़ ज़मीन में दे मारा। इस दुर्घटना में अमृतपाल और एक भारतीय संगीतकार जगिन्दर सिंह की मौत हो गई। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि सेल्फी लेने के चक्कर में पिछले दिनों यूएस में कई जहाज़ क्रैश हुए है।
यह पहली बार है जब एनएसबीटी ने सेल्फी लेने को जहाज़ों के क्रैश के ज़िम्मेवार ठहराया है। असल में मामला कुछ यूं है कि जहाज़ पायलेटों में सेल्फी लेने का क्रेज़ बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। कुछ पायलेटों की तो उनकी हवाई तस्वीरों की ही वजह से सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग है। हालत यह हो गई है कि एक पायलेट ने इन्सटाग्राम पर फोटो पोस्ट किया, "फ्लाइट लैंड होने को है, पर पहले एक सैल्फी हो जाए"। कुछ एयरलाइंस जहाज़ उड़ाने के दौरान सैलफोन के इस्तेमाल को बैन कर चुकी हैं। लेकिन कई पायलेटों का कहना है कि ऐसा करने में कुछ भी घातक नहीं है। लेकिन सेफ्टी एक्सपर्ट्स का मानना है कि जहाज़ उड़ाते वक्त इस तरह ही चीज़ों पर सख्त बैन होना चाहिए। जहाज़ उड़ाते वक्त यह चीज़ें पायलट को भ्रमित कर सकती हैं जिसके चलते दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
आगे देखिए- पायलेटों के द्वारा जहाज़ उड़ाते वक्त कॉकपिट में खींची गई तस्वीरें
यह भी पढ़िए- देखिए 18 साल में हो गई विश्व की सबसे बूढ़ी महिला
Latest World News