मनीला: मध्य फिलिपींस के लीते प्रांत में जहाज डूबने की घटना में मरने वालों की संख्या 59 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, तटरक्षक ने बताया कि यात्री जहाज एमवी किम निर्वाण-बी गुरुवार को ओरमोक बंदरगाह के नजदीक डूब गया था, जिसमें 173 यात्री तथा चालक दल के 16 लोग सवार थे।
जहाज कैमोटेस आईलैंड्स की तरफ जा रही था, जो ओरमोक से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। जहाज को इस दौरान प्रचंड हवा का सामना करना पड़ा, जिस कारण यह बंदरगाह से महज 100 मीटर दूर समुद्र में डूब गया। जहाज के कप्तान और चालक दल के कुछ सदस्य घटना में बच गए, जो फिलहाल फिलीपींस के तटरक्षक की हिरासत में हैं। घटना के कारणों की जांच जारी है।
Latest World News