लंदन: क्या आप सच्चा प्यार या नए मित्र की तलाश कर रहे हैं? तो आपको पहले एक कुत्ता पालना चाहिए। एक ताजा अध्ययन के अनुसार पालतू कुत्ता आपके सामाजिक संपर्क को विस्तार देने में मददगार होता है। समाचार पत्र 'हफिंग्टन पोस्ट' के अनुसार, 46 फीसदी ब्रिटिशों का मानना है कि पशु से प्रेम किसी व्यक्ति को अधिक आकर्षक बनाता है तथा 49 फीसदी महिलाएं और 40 फीसदी पुरुष पशुप्रेमी व्यक्ति की ओर आकर्षित होते हैं।
ब्रिटेन के 2,000 व्यक्तियों पर किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि पशुप्रेमी व्यक्ति को सकारात्मक व्यक्तित्व वाला माना जाता है।
सर्वे में शामिल एक-तिहाई (32 फीसदी) ब्रिटिश नागरिकों का मानना है कि कुत्ता पालने वाला व्यक्ति वफादार, सहानुभूतिशील और दयालु होता है।
अगली स्लाइड में पढ़िए प्यार के साथ साथ और किस किस चीज को पाने में मददगार होता है पालतू कुत्ता
Latest World News