लीमा: पेरू के राष्ट्रपति प्रेडो पाब्लो कुजिंस्की ने पूर्व नेता अल्बटरे फुजिमोरी को मानवीय आधार पर क्षमादान दे दिया। फुजिमोरी 1990-2000 तक देश के राष्ट्रपति पद पर थे। अल्बटरे भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए 25 साल जेल की सजा काट रहे हैं। कुजिंस्की ने रविवार को फुजिमोरी (79) को क्षमादान दे दिया। राष्ट्रपति कार्यालय ने रविवार को अपने एक बयान में बताया, ‘रिपब्लिक के राष्ट्रपति ने मिस्टर अल्बर्टो फुजिमोरी और इसी तरह के मामले में 7 अन्य लोगों को मानवीय आधार पर माफ करने का निर्णय लिया है।’
फुजिमोरी की चिकित्सीय जांच के बाद चिकित्सकों ने कहा था कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और यदि वह इसी स्थिति में जेल में रहते हैं तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। डॉक्टरों ने बताया कि निम्न रक्तचाप और दिल की धड़कन में उतार-चढ़ाव से पीड़ित फुजिमोरी को शनिवार को जेल के उनके कक्ष से एक क्लीनिक ले जाया गया। 79 वर्षीय व्यक्ति के अल्टिथिमिया के स्तर में अचानक से कमी आ गयी थी।
फुजिमोरी के डॉक्टर अलेजांड्रो अगुआनागा ने कहा, ‘सघन चिकित्सा कक्ष में उनके स्वास्थ्य में पर्याप्त सुधार हो रहा है। जब तक उनकी हालत स्थिर नहीं हो जाती, तब तक वह आवश्यक रूप से लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे।’ फुजिमोरी ने 11 दिसंबर को क्षमादान की गुहार लगाई थी।
Latest World News