कैरिबियन द्वीप सेंट मार्टन का हवाई अड्डा विश्व के सबसे ख़तरनाक हवाई अड्डों में गिना जाता है। इस द्वीप पर एक बीच है जिसका नाम है माहो। यहां पर्यटक घंटों इंतज़ार करते है किसी विमान के आने का। दरअसल इस बीच के ऊपर से होते हुए ही विमान एपरपोर्ट पर लैंड करता है और वो बीच पर इतना नीचे आ जाता है कि बस सिर से कुछ इंच ऊपर ही रहता है।
हालंकि ये काफ़ी डरावना और ख़तरनाक होता है लेकिन पर्यटकों को इसमें बहुत रोमांच का एहसास होता है। यही वजह है कि यहां रोज़ाना हज़ारों पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।
यहां विमान इतने नीचे आ जाता है कि लोगों के मुंह से चीख निकल जाती है। लोग इसका वीडियो भी बनाते हैं।
यहां लोगों को विमान से दूर रहने की भी चेतावनी दी गई क्योंकि कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
प्रिंसेस जूलियाना एयरपोर्ट इस क्षेत्र का सबसे बिज़ी एयरपोर्ट है जिसका रनवे इंटरनेशनल एयपोर्ट के रनवे से आधा है।
माहो बीच एयरपोर्ट की बॉन्ड्री से लगभग सटा हुआ है। विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षात्मक तरीक़े से उतारना पायलेट के किसी चुनौती से कम नहीं होता।
Latest World News