कानो: नाइजीरिया के चिबोक से दो साल पहले बोकोहरम द्वारा बंधक बनाई गई 219 स्कूली लड़कियों में से पहली लड़की को खोज निकालने में सफलता मिल गई है। आमिना अली कल बोर्नो प्रांत के साम्बिसा वन क्षेत्र में सेना की मदद कर रहे असैन्य कर्मियों को मिली और उसे चिबोक के निकट मबालाला लाया गया है। यह उसका गृह कस्बा है।
खोजी गई लड़की को मां-बाप से मिलवाया गया
चिबोक में सामुदायिक नेता अयूब अलामसन चिबोक ने कहा, वह अपने मां-बाप से मिली है और इसके बाद उसे डाम्बोआ स्थित सैन्य ठिकाने ले जाया गया। उन्होंने कहा, उसके पिता का नाम अली है और लड़की का नाम आमिना है। मैं परिवार को अच्छी तरह जानता हूं, क्योंकि इन लड़कियों के परिवारों के प्रवक्ता के तौर पर मैंने काम किया है।
बोकोहरम ने 276 बच्चियों को एक स्कूल से अगवा किया था, 57 बच्चियां भाग निकलीं
बोकोहरम के चरमपंथियों ने 14 अप्रैल, 2014 में चिकोक के सरकारी बालिका माध्यमिक स्कूल से 276 बच्चियों को बंधक बनाया था। इनमें से 57 लड़कियां भाग निकलने में सफल रही थी। बोकोहरम भी तालिबान और आईएसआईएस की तरह ही एक खूंखार आतंकवादी संगठन है। वह बड़े पैमाने पर निर्दोष लोगों की हत्या औऱ अपहरण करने और बम विस्फोट जैसी आतंकी घटनाओ को अंजाम देने में जुटा रहता है।
Latest World News