A
Hindi News विदेश अन्य देश अब केवल सरकारी एजेंसियों से ही हो सकती है कुवैत में भारतीय नर्सों की नियुक्ति

अब केवल सरकारी एजेंसियों से ही हो सकती है कुवैत में भारतीय नर्सों की नियुक्ति

कुवैत में भारत के दूतावास ने कहा है कि नर्सों की भर्ती कुछ नामित सरकारी एजेंसियों के जरिए ही हो सकती है। भारत सरकार ने यह कदम कुवैत में नर्सों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया है।

now only government agencies appoint indian nurses in kuwait- India TV Hindi now only government agencies appoint indian nurses in kuwait

दुबई: कुवैत में भारत के दूतावास ने कहा है कि नर्सों की भर्ती कुछ नामित सरकारी एजेंसियों के जरिए ही हो सकती है। भारत सरकार ने यह कदम कुवैत में नर्सों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया है। कुवैत में कुछ निजी अस्पतालों के भारतीय नर्सों की भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूछताछ करने के बाद दूतावास ने अपने बयान में कहा कि मई 2015 से यह सीमा लागू है।

उन्होंने कहा, कुवैत में भारतीय नर्सों की भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए यह दोहराया जाता है कि भारत सरकार ने नर्सों की भर्ती प्रकिया को मई 2015 से कुछ नामित सरकारी एजेंसियों तक सीमित कर दिया था और नर्सों को ईसीआर (उत्प्रवास जांच मंजूरी) के तहत रखा गया है ताकि 18 ईसीआर देशों में से किसी भी देश में उनकी नियुक्ति के लिए ई-माइग्रेट प्रणाली के जरिए मंजूरी अनिवार्य हो।

विदेश मंत्रालय के अनुसार कुवैत के अलावा यह मंजूरी 16 अन्य देशों अफगानिस्तान, बहरीन, इराक, इंडोनेशिया, सउदी अरब, जॉर्डन, लीबिया, लेबनान, मलेशिया, ओमान, कतर, सूडान, सीरिया, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और यमन के लिए भी अनिवार्य है।

Latest World News