काहिरा: अरब जगत के सबसे लोकप्रिय हास्य नाटकों की रचना करने वाले मिस्र के जाने माने व्यंग्यकार अली सलेमा का काहिरा स्थित उनके आवास में स्वाभाविक कारणों से निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। सलेम का कल यहां निधन हो गया। उन्होंने 15 पुस्तकें और 25 नाटक लिखे जिनमें सबसे अधिक प्रसिद्धि उनके 1971 में लिखे हास्य नाटक स्कूल ऑफ ट्रबलमेकर्स को मिली। यह नाटक एक अध्यापिका की कहानी है जो एक कक्षा के उपद्रवी किशोरों को सही राह पर लाने का काम करती है।
सलेम 1994 में इस्राइल की यात्रा करके विवादों में घिर गए थे। वह अपनी पत्नी और तीनों बेटियों को बताए बिना इस्राइल चले गए थे। वह इस्राइल और फलस्तीन के 1993 में ओस्लो शांति समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद कार चलाकर सीमा पार गए। सलेम की किताब एक ड्राइव टू इस्राइल की 60,000 से अधिक प्रतियां बिकीं जो कि मिस्र के मानक के हिसाब से सर्वाधिक बिकने वाली किताब थी लेकिन इस्राइल की यात्रा के कारण मिस्र में उनका बहिष्कार कर दिया गया। सलेम को 2008 में अमेरिका की ट्रेन फाउंडेशन संस्था ने सिविल करेज पुरस्कार से नवाजा।
इन्हें भी पढ़ें: मुस्लिम ब्रदरहुड के 300 हिंसक समर्थकों को जेल
जेल तोड़े जाने के मामले में मोहम्मद मुर्सी को मौत की सजा
Latest World News