A
Hindi News विदेश अन्य देश उत्तर कोरिया के नेता ने हाइड्रोजन बम परीक्षण को सही ठहराया

उत्तर कोरिया के नेता ने हाइड्रोजन बम परीक्षण को सही ठहराया

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने देश के पहले हाइड्रोजन बम परीक्षण को सही ठहराते हुए इसे आत्मरक्षा का एक कदम बताया है, जो कि अमेरिका के साथ परमाणु युद्ध को रोकने के लिए है।

bomb- India TV Hindi bomb

सोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने देश के पहले हाइड्रोजन बम परीक्षण को सही ठहराते हुए इसे आत्मरक्षा का एक कदम बताया है, जो कि अमेरिका के साथ परमाणु युद्ध को रोकने के लिए है। बीते दिनों किए गए विस्फोट के बाद किम की ओर से पहली बार टिप्पणी की गई है। प्योंगयांग ने बुधवार को अपना चौथा परमाणु परीक्षण किया था, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय में रोष पैदा हो गया और पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया के साथ इसका तनाव बढ़ गया।

आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने किम जोंग उन के हवाले से कहा कि यह परीक्षण कोरियाई प्राय:द्वीप में शांति की विश्वसनीय ढंग से रक्षा के लिए और अमेरिकी नेतृत्व वाले साम्राज्यवादियों द्वारा छेड़े जा सकने वाले परमाणु युद्ध के खतरे से क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा का कदम है। किम ने कहा, किसी संप्रभु देश के लिए यह उपयुक्त समय है और यह एक ऐसा न्यायसंगत कदम है, जिसकी कोई आलोचना नहीं कर सकता।

उत्तर कोरिया लगातार अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया पर युद्ध की वकालत करने का आरोप लगाता रहा है। केसीएनए ने कहा कि किम की ये टिप्पणियां दरअसल उनके मिनिस्ट्री ऑफ पीपल्स आम्र्ड फोर्सेज के दौरे के दौरान आई हैं। किम वहां सफल विस्फोट पर उन्हें मुबारकबाद देने गए थे। एजेंसी ने किम के दौरे की तारीख नहीं उजागर की। इन टिप्पणियों में शुक्रवार को प्रकाशित आधिकारिक टिप्पणी को दोहराया गया। उसमें सत्ता से हटाए गए इराक के सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर कज्जाफी का उदाहरण देते हुए कहा गया था कि जब देश अपनी परमाणु महत्वाकांक्षाओं को छोड़ देते हैं तो ऐसा होता है।

Latest World News