संयुक्त राष्ट्र: उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह प्रतिबंध लगाने की अमेरिका की उन नई नीतियों के प्रतिक्रिया स्वरूप अपने परमाणु कार्यक्रम तेज करेगा जिनमें उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध और अत्यधिक दबाव की मांग की गई है। (चीन: कम्यनुस्टि पार्टी के अधिकारी पहुंचा रहे हैं दलाई लामा को आर्थिक मदद)
उत्तर कोरिया के संयुक्त राष्ट्र मिशन की ओर से कल वितरित किए गए अपने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान में कहा गया है कि सरकार अमेरिका की ओर से उठाए गए किसी कदम पर प्रतिक्रिया देने को तैयार है। इसमें कहा गया है कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास का उन्माद अपने चरम पर पहुंच गया और कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति परमाणु युद्ध के निकट पहुंच गया।
बयान में कहा गया है कि जब तक वाशिंगटन अपनी शत्रुतापूर्ण नीतियों और परमाणु हमले की चुनौतियों का समाप्त नहीं करेगा तब तक उत्तर कोरिया आत्मरक्षा और एहतियातन परमाणु हमले के लिए अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेगा, चाहे इसके लिए उसे कितनी ही मुसीबतों का सामना क्यों न करना पड़े।
Latest World News