A
Hindi News विदेश अन्य देश उत्तर कोरिया ने अमेरिका, साउथ कोरियो को राख में तब्दील करने की दी धमकी

उत्तर कोरिया ने अमेरिका, साउथ कोरियो को राख में तब्दील करने की दी धमकी

उत्तर कोरिया ने परमाणु हमला करके अमेरिका और दक्षिण कोरिया को राख के ढेर में बदल देने की धमकी दी है। ये धमकी ऐसे समय आई है जब दोनों देश सैन्य अभ्यास कर रहे हैं

Ulchi Freedom drill- India TV Hindi Ulchi Freedom drill

उत्तर कोरिया ने परमाणु हमला करके अमेरिका और दक्षिण कोरिया को राख के ढेर में बदल देने की धमकी दी है। ये धमकी ऐसे समय आई है जब दोनों देश सैन्य अभ्यास कर रहे हैं और अत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच ज़बरदस्त तनाव चल रहा है।

सैन्य अभ्यास में कोरिया के करीब 50,000 और अमेरिका के 25,000 सैनिक भाग ले रहे हैं जो हर साल होता है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया का हालंकि कहना है कि अभ्यास की प्रकृति एकदम रक्षात्मक है लेकिन उत्तर कोरिया इसे भड़काऊ मानता है।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ये सैन्य अभ्यास माफी के लायक नहीं है और इससे प्रायद्वीप में जंग छिड़ सकती है।

इस बीच कोरियन पीपुल्स आर्मी (KPA) ने सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया पर आकस्मिक परमाणु हमले कृी रिहर्सल बताते हुए इसके (अभ्यास) ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई करने की धमकी दी है। KPA के प्रवक्ता ने कहा कि वे जवाबी हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उत्तर कोरिया की क्षेत्रीय संप्रभुता का ज़रा भी उल्लंघन हुआ तो वाशिंगटन और सोल परमाणु हमले में 'राख के ढेर में बदल जाएंगे।'

तकनीकि रुप से देखा जाए तो उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच आज भी जंग छिड़ी हुई है क्योंकि दोनों के बीच 1950-53 के दौरान हुई जंग थम तो गई है लेकिन शांति नहीं हो पाई है। दोनों देशों के लोग विशेष परमिशन लेकर ही एक दूसरे को फ़ोन कर सकते हैं या फिर पत्र अथवा ई-मेल कर सकते हैं।

Latest World News