सोल: दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। ये मिसाइलें दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल-रोधी प्रणाली की तैनाती की योजना के जवाब में दी गई धमकियों के लगभग एक सप्ताह बाद दागी गईं। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने प्रेस में जारी एक बयान में कहा कि आज सुबह पश्चिमी शहर ह्वांग्जू से दागी गई मिसाइलें जापान सागर की ओर 500 से 600 किलोमीटर के बीच उड़ीं।
जेसीएस की खबर के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि ये SCUD मिसाइलें थीं, जो पूरे दक्षिण कोरिया तक पहुंचने में समर्थ हैं। बयान में कहा गया कि दक्षिण कोरिया की सेना उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए है। प्योंगयांग ने जनवरी में चौथा परमाणु परीक्षण किया था, जिसके बाद से तनाव व्याप्त है। इसके बाद उसने कई मिसाइलें दागीं। विश्लेषकों के अनुसार, ये परीक्षण दिखाते हैं कि उत्तर कोरिया अमेरिकी मुख्य भूभाग पर हमले की क्षमता अर्जित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
वाशिंगटन और सोल ने की घोषणा
वाशिंगटन और सोल ने इस माह की शुरूआत में यह घोषणा की थी कि वे प्योंगयांग से बढ़ते खतरे से निपटने के लिए एक परिष्कृत अमेरिकी मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली लगाएंगे। इसके जवाब में पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने कार्रवाई करने की धमकी दी थी।
Latest World News