बेरूत: पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब शहर में हुये एक विस्फोट में आज नौ लोगों की मौत हो गयी जिसमें से अधिकांश नागरिक थे। हालांकि विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यमन राइट्स ने युद्धग्रस्त देश में स्रोतों के आधार पर बताया कि विस्फोट में 26 लोग घायल भी हुये हैं। (इंडोनेशिया: चर्चों को निशाना बना कर किये गये हमलों में कम से कम 2 लोगों की मौत, 13 घायल )
हाल के महीनों में इदलिब प्रांत में कई विस्फोट हुए है जहां पर राष्ट्रपति बशर अल - असद का विरोध करने वाले प्रतिस्पर्धी कट्टरपंथी समूहों के बीच संघर्ष देखने को मिला है। हयात तहरीर अल शाम सबसे प्रमुख सशस्त्र समूह है जो सीरिया में पूर्व के अल - कायदा संगठन की अगुवाई करता है।
सीरिया में 2011 में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद हुये संघर्ष में 350,000 मारे गये हैं और लाखों लोग विस्थापित हुये हैं।
Latest World News