अबुजा: नाइजीरिया सरकार ने पूर्वोत्तर स्थित एक स्कूल पर बोको हराम के हमले के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए 110 छात्राओं के लापता होने की आज पुष्टि की है। सूचना मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘संघीय सरकार ने योबे प्रांत के दपाची स्थित ‘गवर्नमेंट साइंस एंड टेक्निकल कॉलेज’ की 110 छात्राओं के लापता होने की पुष्टि की है।
सोमवार को स्कूल पर हमले के बाद से उनका कोई पता नहीं है। समझा जाता है कि यह हमला बाको हराम के एक गुट के उग्रवादियों ने किया था।’’ मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों के कुल 906 छात्रों में से 110 की जानकारी मुहैया कराने में असमर्थ होने के बाद यह बयान जारी किया गया।
अपहरण से सेना के उन दावों पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है जिसमें उसने इस्लामी उग्रवादियों के हार की कगार पर होने की बात कही थी। नाइजीरिया में सरकार और बोको हराम के बीच पिछले नौ साल से लड़ाई जारी है।
Latest World News