A
Hindi News विदेश अन्य देश भूल जाइए मेमोरी कार्ड को, अब आ गया 100 GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

भूल जाइए मेमोरी कार्ड को, अब आ गया 100 GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली: स्मार्टफोन आजकल हर मर्ज़ की दवा बन गए हैं, फोटो खींचने हैं, तो स्मार्टफोन, जीवन के यादगार पलों का वीडियो बनाना है, तो स्मार्टफोन, गाने स्टोर करने हैं, तो भी स्मार्टफोन। स्मार्टफोन हमें

खुशखबरी: अब आ गया...- India TV Hindi खुशखबरी: अब आ गया ‘अनलिमिटेड’ मेमोरी वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली: स्मार्टफोन आजकल हर मर्ज़ की दवा बन गए हैं, फोटो खींचने हैं, तो स्मार्टफोन, जीवन के यादगार पलों का वीडियो बनाना है, तो स्मार्टफोन, गाने स्टोर करने हैं, तो भी स्मार्टफोन। स्मार्टफोन हमें इतना कुछ करने की सुविधा देते हैं कि कुछ ही वक्त में फोन का इनटर्नल स्टोरेज कम पड़ने लगता है। अगर आप भी ऐसी ही समस्या से परेशान हैं, तो एक खुशखबरी है। लीजिए, अब मार्केट में आ गया अनलिमिटेट स्टोरेज वाला स्मार्टफोन।

फोन में है 100 जीबी का प्राइवेट स्टोरेज बॉक्स

Nextbit Robin (नेकस्टबिट रोबिन) ऐसा गज़ब का स्मार्टफोन है, जिसमें 100 जीबी का क्लाउड स्टोरेज दिया गया है। जब भी आप कोई फोटो खीचेंगे या गाना डाउनलोड करेंगे, तो आपका डाटा फोन में दिए प्राइवेट स्टोरेज बॉक्स में सेव हो जाएगा और जब आप फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करेंगे, तो वह डाटा आपके प्राइवेट स्टोरेज से अपने आप ही क्लाउड स्टोरेज में भी सेव हो जाएगा। इस फोन को इस्तेमाल करने पर आपको ऐसा मालूम पड़ेगा, मानो आप अनलिमिटेड स्टोरज वाला स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं।

हैंडसेट में हैं और भी शानदार फीचर्स

Nexbit Robin में फिंगरप्रिंट सेंसर है औऱ 5.2-इंच की फुल HD स्क्रीन लगी है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। इस फोन में क्वालकॉम का हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर औऱ 3 जीबी रैम लगी है, जिससे फोन पर मल्टीटास्किंग बहुत आसान महसूस होती है। क्लाउड स्टोरेज के अलावा इस हैंडसेट में 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया गया है, जिसे micro SD card से और भी बढ़ाया जा सकता है। Nexbit Robin के अन्य खास फीचर्स हैं - 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2680mAh बैटरी और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट। यह अनलॉक्ड हैंडसेट Android 6.0 Marshmallow सॉफ्टवेयर पर काम करता है औऱ इसका बूटलोडर भी अनलॉक्ड है। यह स्मार्टफोन, मिंट और मिडनाइट, दो रंगों में उपलब्ध है।

नेकस्टबिट रोबिन की प्री-बुकिंग भारत व अन्य देशों में शुरू

Nextbit Robin को भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में प्री-ऑर्डर पर बुक किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में इस फोन की कीमत $399, जो कि करीब 26,000 रुपये होती है, रखी गई है। अगर कोई इस फोन को भारत में मंगवाना चाहता है, तो उसे 70 डॉलर यानी कि करीब 4550 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।

Latest World News