वेलिंगटन: न्यूजीलैंड सुरक्षा बल (एनजेडडीएफ) ने मंगलवार इराक में सैन्य अड्डा बनाने की घोषणा की। रक्षा बल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल टिम कीटिग ने कहा कि यह रक्षा दल उत्तरी बगदाद के ताजी सैन्य परिसर में रहेगा और इराक की सेनाओं को प्रशिक्षण देगा।
न्यूजीलैंड के अन्य अधिकारी भी इराक के आसपास ही तैनात रहेंगे, लेकिन अभी उनकी तैनाती के वास्तविक स्थान का पता नहीं चला है।
सैन्य दस्ता इराकी सेना को सैन्य कौशल का प्रशिक्षण देने की तैयारी कर रहा है, जिसमें बुनियादी हथियार संबंधी प्रशिक्षण, अभियान योजना और चिकित्सा एवं भंडारण सहायता अभियान शामिल हैं।
कीटिंग ने कहा कि यह प्रशिक्षण अभियान दो वर्ष का है। नौ महीने के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी।
Latest World News