A
Hindi News विदेश अन्य देश न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने पहले खींचे वेट्रेस के बाल फिर मांगी माफी

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने पहले खींचे वेट्रेस के बाल फिर मांगी माफी

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने आज उस वेट्रेस से माफी मांगी जिसने उन पर उसके कैफे में आने के बाद बार-बार उसकी पोनीटेल खींच कर ‘स्कूल के जिद्दी छात्र’ की तरह सुलूक

वेट्रेस का ‘पोनीटेल’...- India TV Hindi वेट्रेस का ‘पोनीटेल’ खींचने की घटना पर न्यूजीलैंड के PM ने मांगी माफी

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने आज उस वेट्रेस से माफी मांगी जिसने उन पर उसके कैफे में आने के बाद बार-बार उसकी पोनीटेल खींच कर ‘स्कूल के जिद्दी छात्र’ की तरह सुलूक करने का आरोप लगाया था।

ऑकलैंड की इस अनाम वेट्रेस ने अपना नाम नहीं बताया लेकिन उसने वामपंथी वेबसाइट दडेलीब्लॉग.सीओ.एनजेड में एक गुमनाम कॉलम में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि रूढ़ीवादी नेता ने जो कुछ किया उससे उसके आंसू छलक उठे।

वेट्रेस ने कहा है कि जॉन की ने कम से कम छह अलग-अलग बार उसके बाल खींचे। वेट्रेस के मुताबिक, हर बार उसने अपनी नाखुशी जाहिर की और उन्हें चेताया भी कि अगर यह सिलसिला जारी रहा तो वह घूंसा मार देगी। उसने लिखा है कि एक बार तो जॉन की की पत्नी ब्रोनॉ ने अपने पति से कहा, ‘बेचारी लड़की को जाने दो’, लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा जाहिर किया मानो उन्हें इस बात की परवाह ही नहीं है।

ब्लॉग में वेट्रेस ने लिखा,  ‘वह एक छोटी लड़की को उसकी प्रतिक्रिया के लिए सताने वाले जिद्दी स्कूली छात्र की तरह व्यवहार कर रहे थे।’ उसने आगे लिखा है कि अचानक पिछले माह जॉन की ने एक संदेश के जरिये उससे माफी मांगी और कहा कि उन्हें अहसास नहीं था कि उसे उनका व्यवहार इतना बुरा लगेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वेट्रेस से माफी मांगी है। 53 वर्षीय जॉन की ने पिछले नवंबर में चुनावों में जीत दर्ज कर तीसरा कार्यकाल हासिल किया है और रायशुमारियों में भी वह आगे बने हुए हैं।

 

Latest World News