ऑकलैंड: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने ऑकलैंड के एक अस्पताल में गुरुवार को एक बच्ची को जन्म दिया। जेसिंडा ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी। जेसिंडा और उनके पति क्लार्क गेफोर्ड की यह पहली संतान है। बच्ची का वजन 3.3 किलोग्राम है और वह स्वस्थ है। इसके साथ ही जेसिंडा प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए संतान को जन्म देने वाली न्यूजीलैंड की पहली और दुनिया की दूसरी महिला बन गईं। इससे पहले पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए संतान को जन्म देने वाली दुनिया की पहली और एकलौती महिला थीं।
जेसिंडा ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि हम उन्हीं सारी भावनाओं से गुजर रहे हैं जिससे नए माता-पिता गुजरते हैं। साथ ही हम कई लोगों से मिली शुभकामनाओं के लिए भी आभारी हैं।’ 37 वर्षीय जेसिंडा न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे युवा प्रधानमंत्री भी हैं। जेसिंडा के मां बनने के बाद उपप्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स अब अगले 6 हफ्ते के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर देश की बागडोर संभालेंगे। इस अवधि के दौरान जेसिंडा मातृत्व अवकाश पर रहेंगी। जेसिंडा के कहा है कि वह अगस्त की शुरुआत में काम पर लौट आएंगी।
न्यूजीलैंड में विपक्ष के नेता साइमन ब्रिजेस ने बच्ची के जन्म पर जेसिंडा को बधाई दी है। न्यूजीलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री हेलन क्लार्क ने भी जेंसिंडा को बच्ची के जन्म पर शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की जनता भी अपने प्रधानमंत्री के मां बनने पर अपनी खुशी का इजहार कर रही है। संयोग की बात यह है कि 21 जून को ही पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजरी भुट्टो का भी जन्मदिन पड़ता है।
Latest World News