A
Hindi News विदेश अन्य देश न्यूजीलैंड: बिल इंग्लिश बने प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार

न्यूजीलैंड: बिल इंग्लिश बने प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार

वेलिंगटन: हाल ही में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की के इस्तीफे के बाद से यहां नए प्रधानमंत्री के लिए कांटे की टक्कर हुई जिसके चलते न्यूजीलैंड के वित्त मंत्री बिल इंग्लिश प्रधानमंत्री पद के प्रबल

new zealand bill english is a strong candidate for prime...- India TV Hindi new zealand bill english is a strong candidate for prime minister

वेलिंगटन: हाल ही में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की के इस्तीफे के बाद से यहां नए प्रधानमंत्री के लिए कांटे की टक्कर हुई जिसके चलते न्यूजीलैंड के वित्त मंत्री बिल इंग्लिश प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार बन गए हैं क्योंकि उनके दो प्रतिद्वंद्वी पीछे हट गए हैं। पुलिस मंत्री ज्यूडिथ कोलिन्स और स्वास्थ्य मंत्री जोनाथन कोलमेन ने अपना नामांकन वापस लेते हुए इंग्लिश को समर्थन दे दिया। हफ्ते की शुरूआत में इस्तीफे की अचानक घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री जॉन की ने भी अपने वारिस के तौर पर इंग्लिश का ही नाम लिया था। (विदेश की बाकी खबरों के लिए पढ़ें)

सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी में सांसदों से मतदान करवाया गया था जिसमें पता चला था कि इंग्लिश के पास बड़ी संख्या में समर्थन है। इसके बाद दोनों प्रतिद्वंद्वी पीछे हट गए थे। न्यूजीलैंड हेराल्ड में कहा गया, कम से कम 30 सांसदों ने इंग्लिश के प्रति समर्थन जताया है जिसका मतलब है कि उन्हें नेशनल पार्टी के 59 वोट कॉकस में से आधे का समर्थन हासिल है। रेडियो न्यूजीलैंड और फेयरफैक्स मीडिया के सर्वेक्षण में भी 54 वर्षीय इंग्लिश को बहुमत में समर्थन दिखाया गया था।

नेतृत्व पर कॉकस वोट सोमवार को होना है। इंग्लिश ने कहा है कि वह वित्त का प्रभार स्टीवन जॉयेस को देंगे जो वर्तमान में आर्थिक विकास मंत्री हैं। लोकप्रिय नेता जॉन की ने पारिवारिक कारणों से हाल ही में इस्तीफा दे दिया था।

Latest World News