A
Hindi News विदेश अन्य देश मस्जिद हमला: न्यूजीलैंड का बड़ा फैसला, सेमी-ऑटोमेटिक राइफलों की बिक्री पर लगा बैन

मस्जिद हमला: न्यूजीलैंड का बड़ा फैसला, सेमी-ऑटोमेटिक राइफलों की बिक्री पर लगा बैन

क्राइस्टचर्च में एक मस्जिद पर हुए आतंकी हमले के बाद हथियारों की बिक्री पर न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

New Zealand bans military-style assault rifles after Christchurch mosque attack | AP- India TV Hindi New Zealand bans military-style assault rifles after Christchurch mosque attack | AP

वेलिंग्टन: क्राइस्टचर्च में एक मस्जिद पर हुए आतंकी हमले के बाद हथियारों की बिक्री पर न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को कहा कि क्राइस्टचर्च आतंकी हमले के मद्देनजर देश में असाल्ट राइफलों और सेमी-ऑटोमैटिक हथियारों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। प्रधानमंत्री ने सभी सेमी-ऑटोमैटिक हथियारों की बिक्री पर बैन लगाते हुए कहा कि मस्जिद हमले में इस्तेमाल किए गए हर तरह के सेमी-ऑटोमैटिक हथियार पर यह नियम लागू होगा।

अर्डर्न ने कहा, ‘मैं यह घोषणा कर रही हूं कि न्यूजीलैंड सभी सेमी ऑटोमेटिक हथियारों की बिक्री पर रोक होगी। हम सभी असॉल्ट राइफलों पर भी प्रतिबंध लगाते हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उच्च क्षमता वाली मैगजीन और राइफल से की जाने वाली गोलीबारी को तीव्र बनाने वाले सभी डिवाइस को बेचने पर भी प्रतिबंध होगा। उन्होंने कहा, ‘कम शब्दों में यह कह सकती हूं कि गत शुक्रवार के आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए हर सेमी-ऑटोमेटिक हथियार पर अब प्रतिबंध रहेगा।’

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को दो क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में की गई गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई थी। आमतौर पर शांत माने जाने वाले इस देश में इसे एक भयंकर त्रासदी के रूप में देखा गया था। हमला करने वाला शख्स ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के श्वेत वर्चस्ववादी आरोपी ब्रेंटन टैरेंट को दोषी करार दिए जाने पर उसे अपनी बाकी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ सकती है और उसकी सुरक्षा के मद्देनजर उसे जेल में सबसे अलग-थलग रखा जा सकता है।

Latest World News