जेरूसलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह सीरिया मुद्दे पर बातचीत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फरवरी में मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेता सीरिया मुद्दे और देश में ईरान की उपस्थिति पर विस्तार से वार्ता करेंगे।
नेतन्याहू ने इजरायल दौरे पर आए आस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वैन डेर बेलन के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि बैठक मास्को में 21 फरवरी को होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेतन्याहू ने कहा कि यह बैठक दोनों नेताओं के बीच हुई फोन कॉल्स और तीन महीने पहले पेरिस में पुतिन के साथ उनकी वार्ता का ही विस्तार है।
नई वार्ता में इस बात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा कि ईरान को सीरिया में सैन्य ठिकाने स्थापित करने से कैसे रोका जाए।
यह बैठक इजरायल और रूस के बीच उपजे तनाव के मद्देनजर हो है जो हाल के सप्ताहों में सीरिया में इजरायल के हवाई हमलों के बाद बढ़ गया है।
Latest World News