A
Hindi News विदेश अन्य देश मिट जाएगा कैलिफोर्निया का नाम-ओ-निशान, जानिए कैसे !

मिट जाएगा कैलिफोर्निया का नाम-ओ-निशान, जानिए कैसे !

नई दिल्ली: विश्व प्रख्यात नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सच होने के सबूत तो पहले भी कई बार मिले हैं और अगर उन्की भविष्यवाणी को माना जाए तो आज कैलिफोर्निया तबाह हो जाएगा। यू-ट्यूब पर एक वीडियो

आज मिट जाएगा...- India TV Hindi आज मिट जाएगा कैलिफोर्निया का नाम-ओ-निशान !

नई दिल्ली: विश्व प्रख्यात नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सच होने के सबूत तो पहले भी कई बार मिले हैं और अगर उन्की भविष्यवाणी को माना जाए तो आज कैलिफोर्निया तबाह हो जाएगा। यू-ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके अनुसार 28 मई 2015 यानी आज का दिन खत्म होने के साथ और 29 मई की शुरुआत होते ही उत्तरी अमेरिका के प्रशांत पक्ष ग्रहों की प्रकृति ऐसी बनेगी जो कैलिफोर्निया में एक बड़े भूकंप का कारण बनेगा। दुनियाभर में सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है।

नास्त्रेदमस एक ऐसे भविष्यवक्ता थे जिन्होंने सालों पहले कई भविष्यवाणियां की थीं जो बाद में सच साबित हुईं।

भारत के संदर्भ में भी उन्हों ने भविष्यवाणी कर राजीव गांधी की हत्या के बारे में बताया था। नास्त्रेदमस की एक भविष्यवाणी में ही लिखा गया था कि एक पायलट अपना पेशा छोड़कर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हो जाएगा। 7 सालों तक ख्याति प्राप्त करने के बाद उसका ऐसा अंत होगा, जो रोंगटे खड़े कर देगा। राजीव गांधी के साथ ठीक ऐसा ही हुआ था, उनके प्रधानमंत्री बनने के 7 साल बाद 1991 में उनकी हत्या हो गई थी।

उन्होंने विश्व युद्ध की भी भविष्यवाणी की थी जो कि सच साबित हुई है।

Latest World News