'स्कैम इंडिया' से 'स्किल इंडिया' बनाना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
टोरंटो: कनाडा के रिको कोलेज़ियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीयों को संबोधित किया। अपने 3 देशों के 9 दिवसीय दौरे पर निकले मोदी का कनाडा आखिरी चरण हैं। कोलेजियम के बाहर नरेंद्र मोदी
टोरंटो: कनाडा के रिको कोलेज़ियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीयों को संबोधित किया। अपने 3 देशों के 9 दिवसीय दौरे पर निकले मोदी का कनाडा आखिरी चरण हैं। कोलेजियम के बाहर नरेंद्र मोदी को सुनने आए लोगों का ज़बरदस्त उत्साह देखने लायक था।
मोदी ने कहा कि दुनियाभर में भारत की छवि 'स्कैम इंडिया' की है। वो लोगों की इस धारणा को 'स्कीम इंडिया' में बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा देश की हर समस्या की एक दवा है, वो है विकास। पीएम ने कहा कि भारत के पास क्षमता है, बस उसे अवसर की तलाश है।
नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए कोलेज़ियम में दस हजार से ज्यादा भारतीय मूल के निवासी मौजूद थे। कोलेजियम में भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने अपने भाषण की शरुआत गुजराती भाषा में "केम छो" बोलते हुए की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि "मैं कनाडा के लोगों को धन्यवाद कहता हूं जिनहोंने यहां मेरा स्वागत किया। मैं कनाडा के प्रधानमंत्री और इस देश के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। कनाडा के लोगों ने अपार उत्साह के साथ मेरा स्वागत किया। यह सम्मान नरेंद्र मोदी के लिए नहीं बल्कि भारत के 125 करोड़ लोगों के लिए है।"
"मैं कल रात यहाँ से भारत वापस चला जाऊँगा लेकिन मेरे लिए कनाडा के प्यार को कभी नहीं भूल सकूँगा।"
कनाडा के साथ अपने संबंधो पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि "गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर कनाडा के साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा था।"
"भारत और कनाडा अगर साथ आ जाएं तो हम सब दुनिया की एक महान शक्ति की कल्पना कर सकते हैं।"
"मोदी ने कहा, मेरे टोरंटो से भी कई संबंध रहे है, मैं जब पहले कनाडा आया तब मैं कुछ नहीं था पर इस बार मैं कई ज़िम्मेदारियों के साथ आया हूँ।"
"मैं गर्व से कहता हूँ कि कनाडा 2003 के बाद से गुजरात का साथी रहा है। और जब हम अपने देश वापस जाकर विदेश में भारतीयों की उपलब्धियों की कहानियों के बारे में सुनते हैं तो गर्व महसूस करते हैं।"
मोदी ने कोलोजियम में मौजूद यूवाओं को भी संबोधित करते ह्ए कहा कि "80 करोड़ युवाओं की आबादी 80 करोड़ सपने, 160 करोड़ मजबूत हाथों में हैं। हमारे पास क्षमता है, हमें बस अवसरों की जरूरत है। हम क्या हासिल नहीं कर सकते हैं ?"
"हम "नौकरी चाहने वालों' से "नौकरी के रचनाकार" बनना चाहते हैं।
दुनिया में भारत के युवाओं की आबादी ही सबसे बड़ा ख़जाना है। सभी विकसित देशों में, लोगों की उम्र तेजी से बढ़ रही है। वे 2030 तक भारत की ओर दिखेगा जब उन्हें युवा कार्यबल की जरूरत होगी।
भाषण में भारत का गुणगान करते हुए मोदी ने कहा कि "हमने एक हॉलीवुड फिल्म बनाने के लिए होने वाले खर्च से भी कम लागत में मंगल ग्रह पर पहुंच गए हैं।"
पीएम के भाषण से पहले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। मशहूर प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह ने भी इस मौके पर परफॉर्म किया। 42 साल में पहली बार कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री कनाडा आए हैं।