A
Hindi News विदेश अन्य देश विदेश दौरे के तीसरे पड़ाव तंजानिया पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

विदेश दौरे के तीसरे पड़ाव तंजानिया पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों के अफ्रीका दौरे के तीसरे पड़ाव के तहत आज तंजानिया पहुंच गए।

Narendra Modi- India TV Hindi Narendra Modi

दार-एस-सलाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों के अफ्रीका दौरे के तीसरे पड़ाव के तहत आज तंजानिया पहुंच गए। उनके अफ्रीका दौरे का मकसद इस महाद्वीप के साथ संबंधों और खासकर आर्थिक रिश्तों को विस्तार देना है।

मोदी के दार-एस-सलाम पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, डरबन से दार-एस-सलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अफ्रीकी यात्रा के तीसरे पड़ाव में आज देर रात तंजानिया पहुंचे।

स्वरूप ने कहा कि हवाई अड्डे पर तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा और विदेश मंत्री बर्नार्ड मेमबे ने मोदी की अगवानी की।

तंजानिया में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जॉन पोम्बे जोसेफ मागुफुली के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। साथ ही सौर इंजीनियर के ग्रुप 'सोलर मामा' से भी मिलेंगे।

Latest World News