A
Hindi News विदेश अन्य देश उत्तर कोरिया का मिसाइल लॉंच जापान में अमेरिकी ठिकानों पर हमले का अभ्यास है

उत्तर कोरिया का मिसाइल लॉंच जापान में अमेरिकी ठिकानों पर हमले का अभ्यास है

सोल: उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी KCNA के अनुसार हाल ही में चार मिसाइलों का प्रक्षेपण का उद्देश्य जापान में अमेरिकी ठिकानों पर हमले का अभ्यास करना था और ये काम देश के नेता किम

North Korea missile launch- India TV Hindi North Korea missile launch

सोल: उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी KCNA के अनुसार हाल ही में चार मिसाइलों का प्रक्षेपण का उद्देश्य जापान में अमेरिकी ठिकानों पर हमले का अभ्यास करना था और ये काम देश के नेता किम जोंग उन की निगरानी में हुआ है। 

एजेंसी के अनुसार "जोंग उन ने मिसाइल प्रक्षेपण के लिए सेना की तारीफ की। "एक साथ छोड़े गए चार बैलिस्टिक इतने सटीक थे मानों लड़ाकू विमान करतब दिकाते हुए क़तार में उड़ रहे हों।"

एजेंसी ने बताया कि इस अभ्यास में शामिल सेना की यूनिट्स को ज़रुरत पड़ने पर जापान में अमेरिकी ठिकानों पर हमले करने का काम सौंपा गया है।

कल दाग़े गए चार में से तीन मिसाइल जापान के इकॉनॉमिक ज़ोन के करीब गिरे। अमेरिका और जापान ने इस मामल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है। 

Latest World News