A
Hindi News विदेश अन्य देश पाकिस्तान में मुस्लिम करते हैं आरती, दुबई में सिख देते हैं इफ्तारी

पाकिस्तान में मुस्लिम करते हैं आरती, दुबई में सिख देते हैं इफ्तारी

नई दिल्ली: भाईचारे की इससे बेहतर मिसाल और क्या हो सकती है कि ग्लोब में मौजूद एक मुल्क पाकिस्तान में जहां हमारे मुस्लिम भाई हिंदुओं के मंदिर में शरीक होते हैं, वहीं दुबई का एक

हिंदुओं के मंदिर में जाते हैं मुस्लिम-
हालांकि यह मानना बेहद मुश्किल है, लेकिन चंद फीसदी हिंदू आबादी वाले पाकिस्तान में  भी महाभारत काल के हिन्दू-मंदिर मौजूद हैं। मुल्क के 26 अलग-अलग राज्यों में मां दुर्गा से लेकर हनुमान के मंदिर हैं। आकंड़ों के हिसाब से पाकिस्तान में सिर्फ 2 फीसदी हिन्दू रहते हैं। साल 1947 तक यहां पर लगभग 300 मंदिर थे, मगर साल 1992 में बाबरी मस्जिद विवाद के कारण बहुत से मंदिरों को गिरा दिया गया। इसके बावजूद कुछ मंदिरों पर हर किसी की आस्था बनी हुई है। इन मंदिरों में मुस्लिम और सिख लोग भी जाते है और अपने हिंदू भाइयों के अधिकारों के लिए लड़ते भी है।

Latest World News