A
Hindi News विदेश अन्य देश PEACEFUL COUNTRIES: न ISIS न बोको हरम, इन देशों में न के बराबर आतंकवाद

PEACEFUL COUNTRIES: न ISIS न बोको हरम, इन देशों में न के बराबर आतंकवाद

नई दिल्ली: 26/11 का मुंबई हमला हो, 9/11 का अमेरिकी हमला या फिर 13/11 का पेरिस हमला...ये कुछ ऐसी घटनाएं हैं जो आतंक की कहानी दुनिया से कहती है। अलकायदा, लश्कर, तालिबान, बोकोहरम और आईएसआईएस

सबसे शांत देश है आइसलैंड- 

इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस के आंकड़ों के लिहाज से हिंसा से प्रभावित होने वाले देशों की तुलना में आइसलैंड सबसे ज्यादा शांतिप्रिय देश है। ग्लोबल टेरिरिज्म इंडेक्स में आइसलैंड को 0.08 अंक दिए गए हैं। जबकि इराक 10, इंडिया 8.10, अमेरिका 4.71 और इंग्लैंड को 5.17 अंक दिए गए हैं। ये सभी आंकड़े पिछले 10 सालों की आतंकी गतिविधियों के आधार पर तैयार किए गए हैं। पर्यटन और घुमक्कड़ किस्म के लोगों के बीच आइसलैंड को बेहद खूबसूरत देश माना जाता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें डेनमार्क में है बड़ी शांति

Latest World News