A
Hindi News विदेश अन्य देश जेरुशलम जाने से डरते हैं अधिकांश इजराइली

जेरुशलम जाने से डरते हैं अधिकांश इजराइली

अधिकांश इजराइलियों ने पिछले साल सुरक्षा कारणों से जेरुशलम जाने से तौबा किया। एक जनमत सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।

Jerusalem- India TV Hindi Jerusalem

जेरुशलमः अधिकांश इजराइलियों ने पिछले साल सुरक्षा कारणों से जेरुशलम जाने से तौबा किया। एक जनमत सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। 'जेरुशलम पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को जारी हुए 'स्मिथ रिसर्च सेंटर' के सर्वेक्षण के मुताबिक, गैर जेरुशलम निवासियों में से 57 फीसदी ने कहा कि राजधानी में हाल ही में हुई हिंसा के कारण वे पवित्र शहर में जाने से डरते हैं।

सर्वेक्षण में शामिल इजराइल के कम से कम 73 प्रतिशत यहूदियों ने कहा कि अगर इजराइल जेरुशलम में यहूदियों और अरब कस्बों को अलग-अलग कर दे, तो वे सुरक्षित महसूस करेंगे।

इसे भी पढ़ेः क्या फिलिस्तीन की 10 साल की ये लड़की है दुनिया की सबसे छोटी वॉर रिपोर्टर

पिछले सप्ताह अविगडोर लिबेरमैन को रक्षा मंत्री नियुक्त किए जाने के समय किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि जिन लोगों ने उनकी 'इजरायल बेयतेनु' पार्टी के पक्ष में मतदान किया था, उनमें से 85 फीसदी लोगों को पिछले साल एक बार भी जेरुशलम जाने में डर महसूस हुआ था।

Latest World News