Fort Selkirk
फोर्ट सेलकिर्क- युकॉन, कनाडा
कनाडा के युकान पर पेल्ली नदी के संगम पर स्थित सेलकिर्क एक पुराना व्यापारिक केंद्र था। साल 1950 में यहां पर सबसे ज्यादा ठंड पड़ी थी। यहां पर लोगों की एक बार फिर से बसावट शुरु हुई है। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है। लोगों को यहां पर आने के लिए बोट और प्लेन का सहारा लेना पड़ता है। यहां पर जनवरी में सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है और पारा -74 डिग्री फारेनहाइट तक चला जाता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें कहां पड़ती है सबसे ज्यादा ठंड
Latest World News