संयुक्त राष्ट्र: 40 से ज्यादा देशों ने परमाणु हथियारों को प्रतिबंधित करने के लिए एक संधि पर आज हस्ताक्षर किए। दुनिया के परमाणु शक्ति संपन्न देशों ने इस संधि को भले ही खारिज कर दिया हो लेकिन इसके समर्थकों ने इसे ऐतिहासिक समझौता बताया है। (मेक्सिको भूकंप: ढ़हता रहा शहर, पर चलती रही ओपन हार्ट सर्जरी)
परमाणु हथियारों को नष्ट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान के कार्यकारी निदेशक बेट्राइस फिन ने हस्ताक्षर समारोह के शुरू होने पर कहा, आप वो राष्ट्र हैं जो दुनिया को नैतिक नेतृत्व का रास्ता दिखा रहे हैं। विश्व को आज ऐसे नैतिक नेतृत्व की बहुत जरूरत है।
एक घंटे के भीतर 42 देशों ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए, जबकि और देशों द्वारा बाद में भी ऐसा किया जाना जारी था। गुयाना, थाइलैंड और वेटिकन ने पहले ही इस संधि को औपचारिक मंजूरी दे दी। इस संधि को समर्थन करने वाले देशों में लागू करने के लिए 50 औपचारिक मंजूरियों की जरूरत है। इस संधि के लागू होने पर इन देशों में किसी भी परिस्थितियों में परमाणु हथियारों को विकसित करने, परीक्षण करने, निर्माण करने, उन्हें हासिल करने, अपने पास रखने या संचय करने पर रोक रहेगी।
Latest World News