A
Hindi News विदेश अन्य देश माली में संदिग्ध जिहादी हमले में 10 से ज्यादा की मौत

माली में संदिग्ध जिहादी हमले में 10 से ज्यादा की मौत

नाइजर सीमा से सटे माली के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में हुए एक संदिग्ध जिहादी हमले में कम-से-कम 10 लोग मारे गए हैं......

<p>(Representational image,AP)</p>- India TV Hindi (Representational image,AP)

बमाको (माली): नाइजर सीमा से सटे माली के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में हुए एक संदिग्ध जिहादी हमले में कम-से-कम 10 लोग मारे गए हैं। सशस्त्र टुआरेग समूह और स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हाल के महीनों में इस अस्थिर क्षेत्र में असैन्य नागरिकों सहित 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

दो टुआरेग सशस्त्र समूहों ने एक बयान में जिहादियों का जिक्र करते हुए कहा कि कल, माली-नाइजर सीमा पर स्थानीय आपराधिक समूहों से जुड़े हथियारों से लैश हमलावरों ने नागरिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और तीन वाहन जल गए। बयान में कहा गया कि वे बिना किसी कारण के सभी समुदायों के लोगों पर हमला कर रहे हैं।

उस क्षेत्र के मुख्य शहर मेनाका में एक सरकारी अधिकारी ने भी हमले की पुष्टि की है। पहचान ऊजागर नहीं करने की शर्त पर उस अधिकारी ने एएफपी को बताया कि इनजगलेन के एक बाजार में हथियारों से लैस बाइक पर सवार कुछ व्यक्तियों ने हमले कर दिए। सूत्र ने बताया, ‘‘उन लोगों ने भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें कम-से-कम 14 लोगों की मौत हो गई और कुछ कार और मोटरबाइक जल गए।

Latest World News