मेक्सिको: मेक्सिको की नेशनल रिजेनरेशन मूवमेंट पार्टी के वामपंथी उम्मीदवार एंड्रेस मैनुअल ओब्राडोर ने राष्ट्रपति चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। लोपेज ओब्राडोर को कुल 53 फीसदी मत मिले और उन्होंने इसे 'ऐतिहासिक दिन' बताया। चुनाव जीतने के बाद ओब्राडोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं उन लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं जिन्होंने अन्य उम्मीदवारों और दलों के लिए मतदान किया था और विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 3 राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए भी, जिससे आज हमारी जीत तय हुई है।’ आइए, जानते हैं मेक्सिको में वामपंथ का झंडा बुलंद करने वाले नेता ओब्राडोर के बारे में:
- एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर का जन्म 13 नवंबर 1953 को दुकानदारों के एक परिवार में हुआ था। वह उत्तरी टेबास्को में स्थित तेपेटाइटन के एक ग्रामीण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
- ओब्राडोर को AMLO नाम से भी जाना जाता है, जो कि उनके पूरे नाम का संक्षिप्त रूप है।
- वह 2000 में मेक्सिको शहर के मेयर चुने गए थे।
- 2006 और 2012 के राष्ट्रपति चुनावों में हारने के बाद वह 2018 में भी राष्ट्रपति चुनावों में उतरे थे।
- ओब्राडोर ने 2014 में नेशनल रीजनरेशन मूवमेंट पार्टी (Morena) की स्थापना की थी।
- इस बार उन्हें वामपंथी पार्टी नेशनल रीजनरेशन मूवमेंट पार्टी (Morena) के नेतृत्व वाली 3 पार्टियों के गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर जीत मिली।
- इस बार के राष्ट्रपति चुनावों में ओब्राडोर को 53.8 प्रतिशत और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रिकार्डो अनाया को 22.8 प्रतिशत वोट मिले।
- ओब्राडोर द्वारा प्राप्त किए गए वोट बीते कई सालों में मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनावों में सर्वाधिक हैं।
Latest World News