A
Hindi News विदेश अन्य देश ईरान: बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 11 लोगों की मौत

ईरान: बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 11 लोगों की मौत

पश्चिम ईरान में रात्रि सेवा में चलने वाली एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

<p>Many Reportedly Killed In Fiery Truck-Bus Crash In Iran...- India TV Hindi Many Reportedly Killed In Fiery Truck-Bus Crash In Iran Kurdistan Province

तेहरान: पश्चिम ईरान में रात्रि सेवा में चलने वाली एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। सरकारी टेलीविजन ने आज खबर दी कि तेहरान से करीब 400 किलोमीटर पश्चिम में ईरान के कुर्दिस्तान प्रांत के एक शहर सनांदज में एक यात्री बस से एक टैंकर टकरा गया। (ईरान ने की भारत की आलोचना कहा, तेल का आयात कम करने पर ‘विशेष लाभ’ खत्म )

अधिकारियों ने बताया कि शहर में एक बस टर्मिनल से निकलने के कुछ देर बाद यह टैंकर से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि टैंकर का ब्रेक फेल हो गया जिसके कारण यह बस से टकरा गयी।

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम नौ लोग हादसे में घायल हुये हैं। कुर्दिस्तान प्रांत ने हादसे को लेकर तीन दिन का सार्वजनिक शोक घोषित किया है।

Latest World News