मेलबर्न: आस्ट्रेलिया में एक पैदल पार पथ पर लोगों द्वारा प्रेम की निशानी के तौर पर लगाए गए ताले अब हटा दिए जाएंगे। मीडिया रपट के अनुसार सुरक्षा कारणों से ये ताले हटाए जा रहे हैं। आस्ट्रेलियाई समाचार एजेंसी एबीसी के अनुसार, पिछले तीन वर्षो से प्रेमी युगल अपनी अमिट प्रेम की निशानी के तौर पर इस पुल की रेलिंग पर अपने-अपने नाम लिखकर ताला लगा देते हैं और चाबी को फेंक देते हैं।
मेलबर्न के सिटी काउंसिल ने हालांकि कहा है कि तालों के वजन से रेलिंग पर लगे तार लटकने लगे हैं जिसके कारण तालों को हटाना जरूरी है।
मेलबर्न के मेयर रॉबर्ट डोयले ने कहा, "हम इस पुल को बेहतर बनाने जा रहे हैं और हमें सुरक्षा के लिए लगे इन तार को पुरानी स्थिति में लाना होगा। इसलिए पुल पर लगे इन तालों को हटाने का समय आ गया है।"
डोयले ने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास नहीं है कि इन तालों के कारण पुल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
उन्होंने कहा कि वह स्थानीय लोगों से इन तालों को कहीं और लगाने का सुझाव देने को कह चुके हैं।
उन्होंने कहा, "अगर किसी के पास कोई सुझाव है कि हम इन 20,000 तालों का क्या कर सकते हैं तो हम उस सुझाव को जानना चाहेंगे।"
पुल से ताले हटाए जाने का काम मंगलवार से शुरू होने की संभावना है।
इसी तरह प्रेमी युगल द्वारा ताले लगाने के लिए मशहूर पेरिस के पोंट डेस आर्ट्स पुल का एक हिस्सा तालों के बोझ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण पूरी दुनिया में इस तरह के पुलों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जाने लगी।
पेरिस के इस पुल पर ताला लगाने की यह प्रथा 2008 में शुरू हुई थी और जब पुल क्षतिग्रस्त हुआ उस समय उस पर सात लाख ताले लगे हुए थे।
Latest World News