A
Hindi News विदेश अन्य देश सीरिया, इराक में आईएस पर हवाई हमले जारी

सीरिया, इराक में आईएस पर हवाई हमले जारी

वाशिंगटन: अमेरिका और गठबंधन सेना पिछले 48 घंटे से सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले कर रही है। आईएस ठिकानों पर ये हमले शुक्रवार को शुरू किए गए

- India TV Hindi

वाशिंगटन: अमेरिका और गठबंधन सेना पिछले 48 घंटे से सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले कर रही है। आईएस ठिकानों पर ये हमले शुक्रवार को शुरू किए गए थे।

समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' की रपट के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक बमवर्षक विमानों, लड़ाकों और दूर से नियंत्रित होने वाले विमान की मदद से कुल 10 हवाई हमलें किए हैं।

शुरुआती आकलन में चरमपंथी समूह के लड़ाकों के नौ अहम ठिकानो, एक वाहन, एक बड़ी मशीन गन और सीरिया के शहर कोबेन के नजदीक एक मशीन गन के नष्ट होने का पता चला है।

अमेरिका के नेतृत्व में शुरू किए गए गठबंधन के मुताबिक, इराक के भीतर सात हवाई हमले किए गए, जिसमें एक रॉकेट, दो बख्तरबंद वाहन, लड़ाकों के एक ठिकाने और तीन सामरिक इकाइयों को नष्ट कर दिया गया है।

यह हमले मोसुल, किरकुक और रमाडी के नजदीक किए गए।

गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जॉर्डन, नीदरलैंड और ब्रिटेन आदि देशों की गठबंधन सेना ने अमेरिका के नेतृत्व में इराक पर हमले किए थे, जबकि बहरीन, जॉर्डन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सीरिया में आईएस के खिलाफ अमेरिका का सहयोग कर रहे हैं।

 

 

Latest World News