कुवैत सिटी: कुवैत ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले की पुरजोर निंदा की है। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी। कुवैत न्यूज एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बुधवार को बताया, "कुवैत पुरजोर तरीके से किसी भी तरह की हिंसा और आतंकवाद की निंदा करता है।" (बांग्लादेश ने फेसबुक पर डाला ‘‘गुमराह करने वाला’’ वीडियो, पाक ने माफी मांगने को कहा)
सूत्र के मुताबिक, "कुवैत ने सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के प्रयास के लिए अमेरिका को सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराता है। इसके साथ ही कुवैत आतंकवाद के जड़ से खत्म करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के प्रति सहयोगात्मक रुख पर जोर देता है।"
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के लोअर मैनहाट्टन में एक पिकअप ट्रक साइकिल लेन में घुस गया और लोगों को कुचलता चला गया। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए।
Latest World News