A
Hindi News विदेश अन्य देश केन्या: डॉक्टरों ने की हड़ताल, सरकार ने लगाए सेना के डॉक्टर

केन्या: डॉक्टरों ने की हड़ताल, सरकार ने लगाए सेना के डॉक्टर

केन्या के सबसे बड़े रेफरल अस्पताल केन्याटा नेशनल हॉस्पिटल (केएनएच) के डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से आपातकालीन विभाग में मरीजों को कोई समस्या न हो, इसके लिए केन्या रक्षा बल (केडीएफ) के डॉक्टरों को तैनात किया गया है।

Kenya Doctors'Strike | AP Photo- India TV Hindi Kenya Doctors'Strike | AP Photo

नैरोबी: केन्या के सबसे बड़े रेफरल अस्पताल केन्याटा नेशनल हॉस्पिटल (केएनएच) के डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से आपातकालीन विभाग में मरीजों को कोई समस्या न हो, इसके लिए केन्या रक्षा बल (केडीएफ) के डॉक्टरों को तैनात किया गया है। 

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल जुगुना ने शुक्रवार को कहा कि सैन्य चिकित्सक आपातकालीन विभाग में गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए सेवा देंगे। हड़ताल का शुक्रवार को पांचवां दिन था। इसमें अस्पताल के 290 विशेषज्ञ शामिल हो गए हैं।

सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य डॉक्टरों की तैनाती जनता की तकलीफों को दूर करने के केडीएफ के कर्तव्यों के तहत की गई है। जुगुना ने बताया कि सेना ने केएनएच में पर्याप्त चिकित्सक भेज दिए हैं, जो वहां हड़ताल समाप्त होने तक रहेंगे।

Latest World News