A
Hindi News विदेश अन्य देश जॉन केरी ने हवाना स्थित अमेरिकी एंबेसी में फहराया झंडा

जॉन केरी ने हवाना स्थित अमेरिकी एंबेसी में फहराया झंडा

हवाना: अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी शुक्रवार को हवाना स्थित अमेरिकी एंबेसी में उस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने, जब सालों के बाद क्यूबा की धरती पर अमेरिकी झंडा फहराया गया। करीब 54 साल

अमेरिका-क्यूबा रिश्ते...- India TV Hindi अमेरिका-क्यूबा रिश्ते में नए युग की शुरुआत

हवाना: अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी शुक्रवार को हवाना स्थित अमेरिकी एंबेसी में उस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने, जब सालों के बाद क्यूबा की धरती पर अमेरिकी झंडा फहराया गया। करीब 54 साल तक दोनों देशों के रिश्तों में तनातनी रहने के बाद हाल ही में हवाना में अमेरिकी एंबेसी दोबारा खोली गई थी।

झंडा फहराने के बाद केरी ने कहा, "यह वास्तव में एक यादगार क्षण है। इस दिन सभी बाधाओं को दूर करके नई संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए।"

Latest World News