A
Hindi News विदेश अन्य देश दुनिया की एक ऐसी जेल जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी

दुनिया की एक ऐसी जेल जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी

अफ्रीका: अपराधी नहीं बल्कि अपराध से घृणा करने वाले हमारे समाज में जहां एक ओर मानवाधिकार जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं व्यापक तौर पर काम कर रही है वहीं हमारे ग्लोब पर मौजूद एक देश ऐसा भी

दुनिया की एक ऐसी जेल...- India TV Hindi दुनिया की एक ऐसी जेल जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी

अफ्रीका: अपराधी नहीं बल्कि अपराध से घृणा करने वाले हमारे समाज में जहां एक ओर मानवाधिकार जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं व्यापक तौर पर काम कर रही है वहीं हमारे ग्लोब पर मौजूद एक देश ऐसा भी है जहां कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। हैरानी की बात यह है कि इस तरह के प्रताड़ना और जुर्म जेल प्रशासन के अधिकारी नहीं बल्कि सलाखों के पीछे रह रहे उनके साथी ही करते है। जानिए दुनिया की उस खतरनाक जैल के बारे में जहां कैदियों को एक बदतर जिंदगी जीनी पड़ती है।


यूं तो जेल में कैदियों की हालात बुरे ही होते है लेकिन दुनिया में कुछ जेलें ऐसी भी है जहां कैदियों का जीवन खतरे में है। हम बात कर रहे है गीतारामा सेंट्रल जेल की जो कि अफ्रीका के रवांडा में स्थित है। यह जेल दुनिया के सबसे खतरनाक जेलों में से एक है।

यहां पर जेल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा कैदियों को  नहीं मारा जाता बल्कि यहां के कैदी खुद ही एक-दूसरे को मारते है। ऐसा माना जाता है कि यहां पर कैदी दूसरे कैदियों को मारकर उन्हें खा जाते है। इस जेल में कैदियों की रहने की क्षमता 600 है, लेकिन यहां पर 7 हजार से अधिक है। इस जेल में कैदियों के रहने की जगह इतनी कम है कि उन्हें रात-दिन खड़े-खड़े ही वक्त गुजारना पड़ता है। गंदी और गीली जगह पर खड़े रहने से ये खतरनाक बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं। इस जेल में हर दिन तकरीबन 8 लोगों की मौत अलग-अलग बीमारियों की वजह से होती है। कई मानवाधिकार संगठन इसका विरोध करते रहे हैं, लेकिन विरोध के बावजूद कैदियों के जीवन स्तर में कोई सुधार नहीं हो पाया है।

अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें

Latest World News