नई दिल्ली: खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल-बगदादी जिहादी संगठन द्वारा सोमवार को जारी एक वीडियो में पांच साल में पहली बार दिखाई दिया। ये वीडियो कब शूट हुआ, कहां शूट हुआ यह साफ नहीं है लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स बगदादी ही लग रहा है। वीडियो में वो तीन लोगों से बात कर बता रहा है कि उसने सीरिया का बदला ले लिया है।
इस वीडियो में आतंकी बगदादी तीन लोगों से अर्बी भाषा में बात करता दिखाई दे रहा है। अरबी चैनलों के मुताबिक बगदादी वीडियों में दिखाई दे रहे तीन लोगों से बात करते हुए कह रहा है कि बागूज की लड़ाई खत्म हो गई है, श्रीलंका में आत्मघाती हमले से सीरिया का बदला लिया जा चुका है।
कहा जा रहा है कि इस वीडियो में बगदादी 19 अप्रैल को श्रीलंका में हुए हमलों का जिक्र करते हुए बता रहा है कि श्रीलंका में जो आत्मघाती हमले हुए थे वो सीरिया हमले के बदले में किया गया हमला था। जिन तीन लोगों से बगदादी वीडियों में बात करता दिख रहा है उन तीनों के चेहरे धुंधले किए हुए हैं।
बता दें कि अब से पांच साल पहले 2014 में बगदादी का पहला वीडियो सामने आया था। 2014 में ही बगदादी आतंकी संगठन आईएसआईएस का चीफ बना था। उस वक्त सीरिया के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा कर इस्लामिक स्टेट का ऐलान करते हुए बगदादी ने खुद को मुसलमानों का खलीफा बताया लेकिन एक साल बाद यानी 2015 में अमेरिकी सेना के हमले में बगदादी के मारे जाने की खबर आई थी।
पांच साल बाद आए बगदादी के इस नए वीडियों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या वीडियों में दिख रहा शख्स बगदादी है? इन सवालों के जवाब कई देशों की खुफिया एजेंसियां तलाश रही हैं अमेरिका ने तो इस वीडियो के बारे में बताने वालों को 25 मिलियन डॉलर तक देने की पेशकश कर दी है लेकिन अभी तक ये पुष्टी नहीं हो सकी है कि वीडियो में दिख रहा शख्स बगदादी ही है और ये भी स्पष्ट नहीं है कि ये वीडियो कब का है लेकिन अरबी चैनलों के मुताबिक बगदादी के इस वीडियो को आईएसआईएस के प्रचार तंत्र अल-फुरकान ने इंटरनेट पर अपलोड किया है।
Latest World News