A
Hindi News विदेश अन्य देश Stock Markets से हर महीने 131 करोड़ रुपए कमा रहा है ISIS

Stock Markets से हर महीने 131 करोड़ रुपए कमा रहा है ISIS

दुनिया भर में अपने आतंक का खौफ पैदा कर चुका आतंकी संगठन ISIS हर महीने Stock Markets से करीब 131 करोड़ की कमाई करता है।

isis - India TV Hindi isis

बगदाद: दुनिया भर में अपने आतंक का खौफ पैदा कर चुका आतंकी संगठन ISIS हर महीने Stock Markets से करीब 131 करोड़ की कमाई करता है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों की यह कमाई 14 मिलियन ब्रिटिश पाउंड है जो कि करीब 131.6 करोड़ के आस पास बैठती है। लूटे हुए पैसों से आतंकवादी करंसी एक्सचेंज चला रहे हैं। यह खुलासा ब्रिटिश पार्लियामेंट्री कमेटी की एक रिपोर्ट ने किया है।

गौरतलब है कि इराक और ईरान में अपना कहर बरपा चुका यह संगठन आईएसआईएस पेरिस जैसे देश को भी हिला चुका है। इस घटना के बाद अब दुनिया के बड़े मुल्क इस संगठन पर नकेल कसने के लिए साथ आने को तैयार हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक आईएस आतंकी इराक के बैंकों से लूटे गए पैसों के जरिए हर महीने 14 मिलियन पाउंड की कमाई कर रहे हैं। ये लोगो लूटे हुए पैसों को मिडिल ईस्ट के स्टॉक मार्केट में खंपा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जब साल 2014 में इस संगठन ने मोसुल के एक बैंक पर हमला किया था तो उसने वहां से करीब 429 मिलियन डॉलर (2700 करोड़ रुपए) रुपए अपने कब्जे में ले लिए थे।

बीते दिनों यह जानकारी जांच के बाद सामने आई है कि इन पैसों को जार्डन के वित्तीय बाजारों में खंपाया गया, जहां से इन्हें स्टॉक मार्केट में लगाने के बाद आईएसआईएस के पास दोबारा पहुंचाया गया और वो भी मुनाफे के साथ। जानकारी के मुताबिक इस संगठन ने इराक के सरकारी खजाने को भी लूटा था। अरब देशों में ऑयल स्मगलिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, दुकानों में लूट, एक्सटॉरशन, जबरन वसूली के जरिए कमाई के अलावा यह मनी लॉन्ड्रिंग का नया और अनोखा तरीका है जो कि इस संगठन को समूह वित्त पोषण का एक और मंच उपलब्ध करवाता है।

Latest World News