A
Hindi News विदेश अन्य देश ISIS से प्रेरित युवक ने एक व्यक्ति पर किया हमला

ISIS से प्रेरित युवक ने एक व्यक्ति पर किया हमला

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया में एक 59 वर्षीय व्यक्ति पर चाकू के ताबड़तोड़ वार से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। बताया जाता है कि इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह से

isis- India TV Hindi isis

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया में एक 59 वर्षीय व्यक्ति पर चाकू के ताबड़तोड़ वार से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। बताया जाता है कि इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह से कथित तौर पर प्रभावित एक युवक ने कल चाकू से उस व्यक्ति पर हमला किया था। पुलिस ने बताया कि मिंटो स्थित ओलफ्सेन रोड़ में कल स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे 22 वर्षीय युवक ने एक 59 वर्षीय व्यक्ति पर चाकू से कई हमले किये। युवक पर आतंकी गतिविधि को अंजाम देने और हत्या के प्रयास के आरोप लगाये गये हैं।

न्यू साउथ वेल्स की पुलिस उपायुक्त कैथरीन बन्र्स ने बताया, हम अदालत में इस युवक पर आईएसआईस से प्रेरित होने का आरोप लगाएंगे। यह जानबूझकर की गयी गतिविधि थी, जिसके कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हम उसके उपर उन पर (पुलिस कर्मियों पर) भी हमला करने का आरोप लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि उस युवक ने व्यक्ति पर जानबूझकर हमला किया हो, ताकि पुलिस मौके पर पहुंचे और वह उनपर हमला कर सके। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं को सूचना मिली है कि कल हमले को अंजाम देने की साजिश रचने वाला व्यक्ति इस्लामिक स्टेट से प्रेरित था।

कैथरीन ने बताया, हमें पता है कि वह व्यक्ति इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह से प्रेरित एक कट्टर चरमपंथी है। कल उसने जो किया, हमें उसका कारण पता नहीं है। उसने कल निश्चित तौर पर कोई योजना बना रखी थी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह बहुत दहलाने वाली घटना थी और पुलिस तथा समुदाय के लोग बहुत खतरनाक स्थिति का सामना कर रहे हैं। घायल व्यक्ति की पहचान वेन के तौर पर हुयीं है। उसे आस-पड़ोस के सभी लोग जानते हैं और उसे अक्सर बाहर घूमते हुये देखा जाता था। जब वह बाहर टहल रहा था, तभी उसपर हमला किया गया। हमले में उसके शरीर और हाथों में गंभीर घाव हो गये हैं।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर हमला करने के बाद अरबी भाषा में चिल्ला कर कुछ कह रहा था। घायल व्यक्ति हमले के बाद मदद मांगने के लिए एक समीपवर्ती घर में घुस गया। आरोपी को आज परामट्टा जमानत अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने एक बयान में कहा, पुलिस नागरिकों को आश्वस्त करना चाहती है कि इस घटना से संबंधित कोई खतरा अब नहीं है।

Latest World News