A
Hindi News विदेश अन्य देश आईएस समर्थकों ने आस्ट्रेलियाई हवाईअड्डे की वेबसाइट हैक की

आईएस समर्थकों ने आस्ट्रेलियाई हवाईअड्डे की वेबसाइट हैक की

सिडनी: इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कथित समर्थकों के एक गिरोह ने आस्ट्रेलियाई द्वीप तस्मानिया के हॉबर्ट अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की वेबसाइट हैक कर ली और जेहादियों के समर्थन में एक संदेश उस पर पोस्ट कर दिया।

- India TV Hindi

सिडनी: इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कथित समर्थकों के एक गिरोह ने आस्ट्रेलियाई द्वीप तस्मानिया के हॉबर्ट अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की वेबसाइट हैक कर ली और जेहादियों के समर्थन में एक संदेश उस पर पोस्ट कर दिया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पुलिस को इस मामले की जानकारी सबसे पहले मिली, जिसके बाद वेबसाइट को रविवार सुबह बंद कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि वेबसाइट पर हैकरों ने जो संदेश डाला था, उसमें हवाई अड्डे या उड़ानों को किसी प्रकार की धमकी नहीं दी गई थी।

समाचार-पत्र 'सिडनी मार्निग हेराड' की रिपोर्ट के मुताबिक, तस्मानिया पुलिस ने एक बयान में कहा, "जांच में पता लगा है कि 2014 के अंत से यही संदेश दुनियाभर की हजारों वेबसाइटों पर नजर आ चुका है।"

बेवसाइट पर डाला गया संदेश अब भी इंटरनेट पर अन्य वेबसाइटों पर देखा जा सकता है। हालांकि हवाईअड्डे की वेबसाइट सोमवार को भी बंद रही।

Latest World News