वो बेहद खूबसूरत है,लेकिन उनकी सीरत बेहद ख़तरनाक है..वो कम उम्र की है लेकिन उनके मंसबों दुनिया को दहलाने के है..हम बात कर रहे है ISIS दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी अल बगदादी की लेडी ब्रिगेड की...ऐसी लेडी ब्रिगेड जिसमें शामिल एक-एक चेहरे से जुड़ी है हैवानियत की हज़ारों कहानियां- आखिर कौन है बगदादी की वो चार लेडी ब्रिगेडियर-क्या है आईएसआईएस के खूबसूरत जाल की कहानी...
दुनिया की सबसे खूंखार लड़कियां शामिल हैं ISIS के खलीफा बगदादी के आतंकी संगठन में...ये ऐसी किलर गर्ल्स हैं जिन्हें बेकसूरों का खून बहाने में मजा है। इन्हें बम धमाके करने में खुशी मिलती है...कहने के लिए बगदादी की लेडी ब्रिगेड मॉडर्न है लेकिन इनके ज़हन में भरा है आतंकवाद का ज़हर...उसी ज़हर ने इन लड़कियों को खूबसूरत मौत में तब्दील कर दिया।
बगदादी की ये किलर गर्ल्स कब...कहां...किसकी जान ले लें...कब खुद को धमाका करके उड़ा लें कोई नहीं जानता।
आज हम आपको बगदादी की लेडी बम ब्रिगेड की कुछ सबसे खतरनाक लड़कियों के बारे में बताते हैं कि वो कैसे बेकसूरों को मौत बांट रही हैं...
I
11
III
IV
बगदादी की ये चारों किलर गर्ल्स कितनी ज़ालिम हैं इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये सभी मौत बांटने में एक दूसरे को पीछे छोड़ देना चाहती हैं...लेकिन फिलहाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खौफ है हसना आइट नाम की इस लड़की का क्योंकि ये वही लेडी आतंकी है...जिसका चेहरा पेरिस हमले के बाद दुनिया के सामने आया है।
कौन है ये हसीन हसना, जानें अगली स्लाइड में
Latest World News