सीरिया और इराक़ में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ रहे जिहादियों ने एक फ़रमान जारी कर कबूतर पालने पर पाबंदी लगा दी है और इसका पालन न करने पर कोड़े पड़ सकते हैं। इनका का कहना है कि जब कबूतर उड़ते हैं तो उनके गुप्तांग दिखते हैं जो इस्लाम के ख़िलाफ़ है।
जिहादियो ने कबूतरबाज़ी के शौक़ीनों को ये शौक़ छोड़ने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है और ऐसा न करने पर सार्वजनिक रुप से कोड़े मारे जाएंगे।
कबूतरबाज़ी को लेकर जिहादियों ने ये पहली बार फ़रमान जारी नहीं किया है। इसके पहले इस साल जिहादियों ने इराक़ के पूर्वी दियाला में कबूतरबाज़ी के शौक़ीन 15 लड़कों को गिरफ्तार किया था और तीन को तो मौत के घाट भी उतार दिया था। उनका तर्क था कि कबूतरबाज़ी से अल्लाह की इबादत करने का वक़्त बरबाद होता है।
बाक़ी लड़कों के परिजनों को एक लाख बीस हज़ार रुपय जुर्माना देकर अपने बच्चों को छुड़वाना पड़ा।
मध्य एशिया में कबूतरबाज़ी एक आम शौक़ है।
Latest World News