बेरूत: इस्लामिक स्टेट समूह की ओर से आज एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की गई जिसमें उसके एक प्रवक्ता ने फिलीपीन, ईरान में हुये जिहादी हमलों की सराहना की है। सोशल नेटवर्क पर जिहादी अकाउंटों के जरिए प्रसारित रिकॉर्डिंग में दुनियाभर के चरमपंथियों से मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के दौरान हमले लगातार जारी रखने की अपील की गयी है। (दरिंदगी की हद, इस हैवान ने किया गधी का रेप)
फिलीपीन के एक शहर को पिछले महीने इस्लामिक आतंकवादियों ने बंधक बना लिया था जिसका हवाला देते हुये आईएस के प्रवक्ता अब्बुलहसन अल-मोहजर ने कहा पूर्वी एशिया में खलीफा के बच्चे, मारावी पर बढ़त लेने पर हम आपको बधाई देते हैं।
इस दक्षिणी शहर पर 23 मई को विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था। हजारों फिलीपीनी सैनिक उनसे लड़ रहे हैं। विद्रोहियों ने करीब 2,000 नागरिकों का मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया था। सेना के मुताबिक, शहर में हुयी भयंकर लड़ाई में कुल 58 सैनिक और पुलिसकर्मी तथा 20 से अधिक नागरिक मारे गये हैं। सेना के अनुमान के मुताबिक करीब 200 जिहादी भी मारे गये हैं।
Latest World News