नई दिल्ली: इस्लामिक स्टेट जिहादियों को अपने संगठन में लाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए उन्हें लालच दे रहा है। जिहादियों को आकर्षित करने के लिए आईएस ने इराक के शहर मोसुल में पांच सितारा होटल, शादी के कपड़ों की दुकाने और शॉपिंग मॉल खोले है।
मिरर अखबार का कहना है कि जिहादियों को आकर्षित करने के लिए आईएस ने सोशल मीडिया पर मोसुल शहर की आकर्षक तस्वीरें डाली है। आईएस ने दजला नदी के किनारे पंच सितारा होटल खोलने की भी बात कही है।
संडे पीपुल की रिपोर्ट के अनुसार इन तस्वीरों को यह दिखाने के लिए डाला गया है कि आईएस के शासन तले किस तरह से पिज्जा और बर्गर बार फल-फूल रहे हैं। चॉकलेट के अलावा प्रसाधन सामग्री और टूथपेस्ट भी मिलते हैं। दुकानों में एके 47 राइफलें, बंदूकें और चाकू भी बिकते हैं।
Latest World News