A
Hindi News विदेश अन्य देश रसायनिक हथियारों के लिए आईएस कर रहा भर्तियां: आस्ट्रेलिया

रसायनिक हथियारों के लिए आईएस कर रहा भर्तियां: आस्ट्रेलिया

पर्थ : आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप का कहना है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) रसायनिक हथियार बनाने के लिए उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों की भर्ती कर रहा है। शनिवार को जारी मीडिया रपट

रसायनिक हथियारों के...- India TV Hindi रसायनिक हथियारों के लिए आईएस कर रहा भर्तियां: आस्ट्रेलिया

पर्थ : आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप का कहना है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) रसायनिक हथियार बनाने के लिए उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों की भर्ती कर रहा है। शनिवार को जारी मीडिया रपट से यह जानकारी प्राप्त हुई।

समाचार चैनल 'एबीसी' के मुताबिक, बिशप ने पर्थ में आस्ट्रेलियाई समूह को संबोधित करते हुए आईएस के बारे में आगाह करते हुए कहा कि यह समूह आज के समय में सबसे गंभीर चुनौती बना हुआ है।

उन्होंने कहा, "यह समूह हिंसा के किसी भी प्रारूप को इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं ताकि ये अपनी विक्षिप्त उद्देश्यों को पूरा कर सकें। इसमें रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल भी शामिल है।"

बिशप ने कहा कि आईएस द्वारा क्लोरीन का इस्तेमाल पश्चिमी देशों सहित उच्च प्रौद्योगिकीय प्रशिक्षित पेशेवरों की भर्तियां एक गंभीर खतरा बना हुआ है।

बिशप आस्ट्रेलियाई समूह की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर संबोधित कर रही थी। यह समूह कुछ देशों का अनौपचारिक गठबंधन है, जिसका उद्देश्य रसायनिक हथियारों के विकास में इस्तेमाल सामग्री के निर्यात को रोकना है।

Latest World News